





मुंबई के दहिसर पूर्व राजश्री हाल में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,…
हिंदू हृदय सम्राट डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया जी का अहमदाबाद में अजय जी के विवाह समारोह में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह क्षण अत्यंत गर्व और प्रेरणा देने वाला रहा।डॉ. तोगड़िया…
पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आक्रोश, मुंबई के बोरीवली में फूंका प्रतीकात्मक पुतला.
जम्मु कश्मीर के पहलगाम में हुवे कायरतापूर्ण आतंकी हमले के…











About BL Bhardwaj's Journey


प्रभु श्री रामकाज के रक्षक, राष्ट्रधर्म के सेनानी, सनातन शक्ति के शिल्पी!” वामन से विराट श्री बी. एल. भारद्वाज
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कोणक प्रांत संयुक्त महामंत्री
“श्री बी एल भारद्वाज”
परिचय :
श्री बी. एल. भारद्वाज — एक ऐसा नाम जो आज सनातन धर्म, राष्ट्र सेवा और हिंदू संगठन की त्रिवेणी बन चुका है। जन्म 30 दिसम्बर 1990 को उत्तर प्रदेश के आर्यमगढ़ जनपद में हुआ। बाल्यकाल से ही राष्ट्रभक्ति, सनातनी संस्कृति और अनुशासन के संस्कारों से ओतप्रोत।
शिक्षा के साथ-साथ मार्शल आर्ट में निपुणता प्राप्त की।
ब्लैक बेल्ट (1st Dan) – चेन्नई (2002)
ब्लैक बेल्ट (3rd Dan) – मुंबई (2007)
… और सिद्ध किया कि संघर्ष और साधना का कोई विकल्प नहीं होता।
सेवा की राह, सत्ता नहीं – धर्म को जीवन का आधार बनाया
2011 से विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के माध्यम से धर्मरक्षा और राष्ट्र सेवा का मार्ग चुना।
“आत्मनिर्भर भारत अभियान” के संयोजक के रूप में समाज को स्वावलंबन की ओर प्रेरित किया।
कोविड जैसी वैश्विक महामारी में जहाँ सरकारें भी असहाय थीं, वहाँ हज़ारों ज़रूरतमंदों को राशन, भोजन, मास्क, सैनिटाइज़र प्रदान किया।
प्रवासी मज़दूरों को सुरक्षित उनके घर पहुँचाने, रुकने और खाने की व्यवस्था करवाई।
हज़ारों लोगों के खातों में आर्थिक सहायता की व्यवस्था करवाई — मानवता की सच्ची सेवा का उदाहरण!
रामकाज में ऐतिहासिक नेतृत्व
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ निधि संग्रह अभियान (जनवरी–फरवरी 2021) में,
बी. एल. भारद्वाज जी बोरीवली जिला संयोजक नियुक्त हुए।
उनके नेतृत्व में लगभग 8 करोड़ 87 लाख रुपये की निधि इकट्ठा कर कोंकण प्रांत का प्रथम जिला बना!
यह सिर्फ धन नहीं — श्रद्धा, संगठन और सनातन सामर्थ्य का उदाहरण था।
हर द्वार पर जाकर रामभक्तों को जोड़ने का कार्य किया — “रामकाज में तन-मन-धन से जुड़ना”, यही उनका जीवनमंत्र रहा।
विचारधारा नहीं बदली, मंच बदला – 2022 में लिया नया संकल्प
वर्ष 2022 में, राष्ट्रनायक डॉ. प्रवीण तोगड़िया जी के नेतृत्व में
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद – राष्ट्रीय बजरंग दल को जॉइन किया।
विभाग मंत्री से शुरुआत, सहमंत्री बने, और आज कोंकण प्रांत के संयुक्त महामंत्री पद पर कार्यरत हैं।
उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिली। उनका संकल्प स्पष्ट है:
“न सत्ता की लालसा, न दिखावे की इच्छा – केवल धर्म, संगठन और राष्ट्र का जागरण!”
एक तपस्वी जीवन – राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित
श्री बी. एल. भारद्वाज न केवल एक संगठनकर्ता हैं,
बल्कि एक प्रेरणास्रोत, सेवाव्रती, और युवा हिन्दू नेतृत्व के सशक्त स्तम्भ हैं।
उनकी यात्रा इस मंत्र पर आधारित है:
“देश का नेतृत्व सिर्फ सत्ता से नहीं, सेवा से होता है।”
“रामकाज में समर्पण ही सच्चा नेतृत्व है।”


अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल: कोंकण प्रांत संयुक्त महामंत्री
"हिंदू स्वाभिमान की शांत पुकार – बी. एल. भारद्वाज"
यह वाणी आत्मगौरव, सांस्कृतिक चेतना और शांतिपूर्ण नेतृत्व की प्रतीक है। इसके तीन मूल तत्व हैं:
हिंदू स्वाभिमान – हमारी परंपराओं और मूल्यों से जुड़ा आत्मीय गौरव
शांत पुकार – आत्मबल और जागरूकता की सौम्य अभिव्यक्ति
नेतृत्व व मार्गदर्शन – बी. एल. भारद्वाज जी द्वारा दिया गया संतुलित, संयमित और प्रेरणादायक नेतृत्व
www.blbhardwaj.in © 2025. All rights reserved.
